प्रशिक्षण शिविर का किया विरोध
सोजत | स्थानीयकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण को लेकर शिक्षकों ने अपना विरोध जताया। नाराज शिक्षकों ने विद्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए आवासीय शिविरों के आयोजन को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि रात्रिकालीन आवासीय शिविरों को गैर आवासीय किया जाए। इसको लेकर उन्होंने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नाहरसिंह राठौड़ को भी अपनी बात कहीं।