सोजत आक्रोश व गुटबाजी देख विधायक-चेयरमैन को कमरे से बाहर भेजा सांसद ने
सोजत में गुटबाजी व आक्रोश देख सांसद ने विधायक-चेयरमैन को कमरे से बाहर भेजा
सोजत | सोजत में आपस में गुटबाजी तथा विरोध के स्वर देखकर सांसद पंचारिया ने विधायक संजना आगरी व नगरपालिका चेयरमैन मांगीलाल चौहान से बाहर जाने का आग्रह किया। बंद कमरे में प्रत्येक कार्यकर्ता की बात सुनी। इस दौरान कार्यकर्ताओं व भाजपा पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर ऐसा ही रवैया रहा तो पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। पचोलनाडी मंदिर परिसर में पहले बैठक का आयोजन किया गया था। यहां पर ज्यादा विरोध होता देखकर पंचारिया डाक बंगले पहुंचे। यहां पर उन्होंने विधायक व चेयरमैन को बाहर भेज दिया तथा बंद कमरे में बारी-बारी से सबकी शिकायतें सुनी। सोजत के पार्षदों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुंम के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि टेंडर होने के 2 साल बाद भी काम नहीं करवाए जा रहे। स्थिति नहीं सुधरी तो पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में नुकसान झेलना पड़ेगा। बैठक में कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत ही कम रही। पार्टी के शहर व ग्रामीण के मण्डल अध्यक्ष तो उपस्थित थे लेकिन सोजत शहर के ज्यादातर कार्यकर्ता बैठक से नदारद रहे। वहीं प्रधान व उपप्रधान भी बैठक में नहीं थे।