आज सुबह हुई सोजत में तेज हवा के साथ बारिश

आज सुबह हुई सोजत में तेज हवा के साथ बारिश

आज सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुई सोजत में तेज हवा के साथ बारिश गरमी से मिलेगी राहत |

आए दिन जिले में आ रहे  तेज अंधड़  से  जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने से कई इलाकों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इधर, आंधी और बारिश से डिस्कॉम को ट्रांसफार्मर जलने, पोल क्षतिग्रस्त होने और बिजली के तार टूटने से करीब 14 लाख का नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं, जिले में इन दो दिनों में शादी समारोह अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में लगाए टेंट के अलावा दुकानों के साइन बोर्ड टीन शेड भी तेज आंधी से उड़ गए।

 

Comments

One thought on “आज सुबह हुई सोजत में तेज हवा के साथ बारिश”
gajendra foji says:

Join sojat group

post a comment