सोजत शहर में कचरा संग्रहण के लिए तीन नए वाहन किए शुरू
सोजत शहर में कचरा संग्रहण के लिए तीन नए वाहन किए शुरू
सोजत |स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र से सटे विभिन्न बेरों पर कचरा संग्रहण के लिए सोजत नगर पालिका द्वारा तीन टैम्पो शुरू किए गए हैं। पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान ने बताया कि यह टैम्पो हरिजन बस्ती, रेतिया बेरा, गुंदावा, पीपलिया, मायलाआट, चोगानिया, निम्बडिय़ा, बादडली, कमेड़ाबाग, खजुरिया, मगरिया, केवड़ावाडी, बेरा पावटी मगरिया, बिजुडिया, कानावा, मेहंदी, बेरा नोकड़ा के साथ मोड भट्टा, नेहडा बेरे के समस्त बेरे, मालियो की बाडी, सम्पूर्ण नृसिंगपुरा कॉलोनी, शास्त्री नगर, सम्पूर्ण लोहार कॉलोनी, सरकारी कर्मचारी कॉलोनी से कचरा संग्रहण करेंगे।
।