इस बार सोजत नहीं आएगी सेना की कैंटीन

इस बार सोजत नहीं आएगी सेना की कैंटीन

सोजत  | प्रतिमाहपूर्व सैनिकों को स्मार्ट कार्ड के आधार पर आवश्यक घरेलू उपयोग के सामान का वितरण करने वाली सेना की कैंटीन इस माह सोजत नहीं आएगी। यह जानकारी पूर्व सैनिक संगठन के सचिव अशोक सैन ने दी है। उन्होंने बताया कि अगले माह कैंटीन बुलाने के लिए रेजिवेंट स्टेशन हैड क्वार्टर के अधिकारियों से पत्र व्यवहार कर उन्हें भेजने के लिए निवेदन किया जाएगा।

post a comment