सोजत | थानाक्षेत्र के बासना गांव से चोरी दो ट्रांसफॉर्मर
सोजत | थानाक्षेत्र के बासना गांव से चोर दो ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि डिस्कॉम के जेईएन नवीन मीणा ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार देर रात्रि शुक्रवार अलसुबह के बीच चोरों ने बासना गांव में लगेे दो ट्रांसफार्मर चुरा लिए। इससे गांव की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। सूचना मिलने पर डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे जाकर देखा तो दो स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मर गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
बासना गांव से दो ट्रांसफार्मर चोरी