पाकिस्तान को ताली,देश को गाली आखिर कबतक!

पाकिस्तान को ताली,देश को गाली आखिर कबतक!

:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार क्या हुई पाकिस्तान के इशारे में उछलने-कूदने वाले हुर्रियत नेताओं को लगा जैसे उनकी ईद बन गई. भारत की हार पर हुर्रियत नेता और उसके मुट्ठी भर समर्थक झूमे-नाचे और जश्न मनाते देखे गए. हुर्रियत की इस हरकत पर पूरा मुल्क गुस्से में हैं. सवाल है कि दुश्मन से यारी और अपने देश से गद्दारी कब तक बर्दाश्त की जाएगी?

सोजत में सोशल साईट पर एक देश के गद्दार ने देश विरुद्ध टिप्पणी की व् पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया और पटाखे भी जलाए गये |

इससे गुस्साए सेकड़ो लोग मंगलवार रात करीब 9:30  बजे सोजत थाने पहुचे तथा कारवाई की मांग की |

इस पर पुलिस द्वारा उस गद्दार को गिरफ्तार किया गया जो की  सोजत के खेरादियो का मोहल्ला निवासी गुड्डू सिद्की पुत्र मोहम्मद खालिद था |

post a comment