पारे में गिरावट के साथ ही सक्रिय हुआ स्वाइन फ्लू का वायरस, सोजत का युवक भी ग्रसित
पारे में गिरावट के साथ ही सक्रिय हुआ स्वाइन फ्लू
जिले में लगातार बदल रहे मौसम और तापमान में गिरावट के साथ ही स्वाइन फ्लू का वायरस फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार को सोजत से एक युवक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद परिजन जयपुर निजी अस्पताल में ले गए। इधर, यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो गया है और क्षेत्र में सर्वे करवाया। जानकारी के अनुसार सोजत निवासी एक युवक को पिछले काफी दिनों से जुकाम व श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर उसे सोजत अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मानते हुए स्वाब के सैंपल जांच के लिए भिजवाएं, जहां उसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटीव की पुष्टि की गई। इसके बाद परिजन उसे जयपुर ले गए, जहां उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया और स्वाइन फ्लू का मरीज सामने आने के बाद सर्वे करवाया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की माने तो सर्वे में कोई संदिग्ध मरीज नहीं आया हैं।
इधर, एक साल में 46 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, अब तक 10 की मौत
1 जनवरी से लेकर 20 दिसंबर तक यदि चिकित्सा विभाग के आंकड़े खंगाले जाए तो एक साल में 46 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं इस बीमारी से 10 की मौत। एक साल में विभाग की ओर से 323 स्वाब के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाएं गए थे। इनमें से 277 नेगेटिव थे और बाकी केस पॉजिटीव।
अब तक सोजत से ही स्वाइन फ्लू के अधिकांश मरीज.
अब तक जिले में सबसे अधिक स्वाइन फ्लू के केस सोजत से सामने आए हैं। इसको लेकर विभाग भी हैरानी में है। हर साल यहां से दो से तीन केस स्वाइन फ्लू के आते हैं। अब विभाग सोजत के लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार करने की तैयारी कर रहा है।
अभी मौसम में भी बदलाव हुआ है तो सामान्य सर्दी जुकाम का असर रहेगा
मौसमी बीमारियों के लिए चिकित्सा विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम
मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग ने भी कमर कस ली है। इसके लिए सीएमएचओ कार्यालय में अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। अधिकारियों के अनुसार जिलेवासी 02932-257555 नंबर पर मौसमी बीमारी से लेकर स्वाइन फ्लू या अन्य बीमारियों की सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं।