10 सितंबर को होंगे कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव, मतदान के दिन नहीं बनेंगे पहचान पत्र 

10 सितंबर को होंगे कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव, मतदान के दिन नहीं बनेंगे पहचान पत्र 

छात्रसंघ चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी, कल मतदाता सूची का होगा प्रकाशन, मतदान के दिन नहीं बनेंगे पहचान पत्र

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के छात्रसंघ चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी करने के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से भी 10 सितंबर को होने वाले चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही चुनाव को संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कमेटियों को भी गठन कर दिया है। गौरतलब है कि पाली के कॉलेजों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के चलते दूसरे चरण में 10 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे, जबकि 11 सितंबर को मतगणना कराई जाएगी। चुनावों की घोषणा होते ही छात्र संगठन वापस सक्रिय हो गए हैं। इधर, छात्र संगठनों ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है। पूरे दिन कॉलेज में अपने पक्ष में माहौल बनाते रहते है।

पहली बार मतदान के दिन नहीं बनेंगे पहचान पत्र : इस बार मतदान

के दिन बनने वाले पहचान पत्र नहीं बनेंगे। इसको लेकर आयुक्तालय कॅालेज शिक्षा की और से आदेश भी जारी कर दिए है। गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव के लिए परिचय पत्र अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र के महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। बिना पहचान पत्र के विद्यार्थी को चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित नहींं किया जाएगा। ना ही मतदान का अधिकार नहींं होगा।

10 सितंबर को होंगे कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव, मतदान के दिन नहीं बनेंगे पहचान पत्र

छात्रसंघ चुनाव को लेकर समितियों का गठन

संगीता वर्मा मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

कॉलेज प्रशासन की और से छात्रसंघ चुनावों को लेकर विभिन्न कमेटियों का भी गठन कर दिया गया है। इसमें छात्रसंघ चुनाव संचालन समिति, वोटर लिस्ट प्रकाशन व आपत्ति निवारण समिति, शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है। चुनाव संगीता वर्मा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के देखरेख में होगे।

post a comment