सोजत में घर के बाहर से बाइक चोरी

सोजत में घर के बाहर से बाइक चोरी

सोजत में घर के बाहर से बाइक चोरी

सोजत | शहर के रॉकी जाव निवासी एक व्यक्ति ने उसके घर बाहर खड़ी बाइक के चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि धीरज कुमार पुत्र बुद्घाराम माली ने रिपोर्ट दी कि वह हमेशा की तरह अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ी करके अंदर गया। वह थोड़ी देर बाद वापस आया तो मौके से उसकी बाइक गायब थी।

post a comment