सोजत में चाची की हत्या करने का आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर

सोजत में चाची की हत्या करने का आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर

सोजत| सोजतमें नृसिंहपुरा इलाके में आपसी कलह में अपनी चाची सीमा (30) की नृशंस हत्या करने के आरोपी दिनेश माली को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। रिमांड के दौरान आरोपी से घटनास्थल की तसदीक कराने के साथ घटना के वक्त पहने हुए कपड़े चाकू बरामदगी की जाएगी। पुलिस के अनुसार नृसिंहपुरा इलाके में सीमा (30) अपने 9 साल के पुत्र विशाल और कथित पति रमेश माली के साथ रहती है। करीब पांच साल से सीमा का पति शिवलाल अलग जगह रहता है, जो मजदूरी कर अपना गुजारा करता है। सीमा के पड़ोस में उसके जेठ प्रभुलाल का परिवार रहता है, जिससे अक्सर उसका झगड़ा होता है। दोनों परिवार के बीच पूर्व में भी कई बार झगड़ा हुआ, जिसके मुकदमे भी दर्ज हुए थे। सोमवार को सीमा का कथित पति रमेश माली कार लेकर जयपुर गया था, जबकि वह अपने पुत्र के साथ घर पर अकेली थी। रात को पड़ौस में रहने वाले उसके जेठ का पुत्र दिनेश माली (21) घर से चाकू लेकर छत पर पहुंचा। छत पर उसकी चाची सो रही थी, जिससे पास उसका पुत्र विशाल भी सो रहा था। आरोपी ने महिला की गर्दन पर दनादन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नींद से जागकर 9 साल के विशाल ने अपनी माता को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने चाकू से उस पर भी वार किया, जिससे उसके चेहरे पर चोट लगी। पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

post a comment