सोजत से सोलर बैटरियां चोरी

सोजत से सोलर बैटरियां चोरी

सोजत | स्थानीयपाली दरवाजा स्थित एक मकान से चोर बुधवार रात्रि को सोलर बैटरियां चोरी कर फरार हो गया।  पाली दरवाजा के बाहर बेरे पर रहवासी मकान के पास लगी सोलर बैटरियां बुधवार रात्रि चोर चुराकर ले गए। गुरुवार को जब वह मौके पर गया तो बैटरियां वहां से गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

post a comment