सोजत रोड कस्बे में 8 घंटे बिजली गुल
सोजत रोड | कस्बे में डिस्कॉम द्वारा बिजली वितरण में बरती जा रही लापरवाही से आमजन में रोष व्याप्त है। दिन व रात में कई घंटों तक बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। डिस्कॉम अधिकारियों द्वारा बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं करने से आमजन को गर्मी व उमस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में बिजली गुल रहने से उमस व गर्मी से हालत खराब हो रही है। वहीं रात्रि में बिजली बंद कर देने से परेशानी उठानी पड़ रही है। डिस्कॉम द्वारा बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।