पणिहारी तिराहे पर पुलिया से रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रोला, चालक घायल

पणिहारी तिराहे पर पुलिया से रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रोला, चालक घायल

पणिहारीतिराहे से सोजत की ओर जा रहा ट्रोला बुधवार शाम अनियंत्रित होकर फोरलेन पर रपट के पुलिए से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रोला चालक घायल हो गया, जिसका बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। फोरलेन के बीच में जगह होने के कारण तेज गति से रहा ट्रोला रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। भीलवाड़ा का चालक ताराराम खाली ट्रोला लेकर सोजत की ओर जा रहा था। दुर्घटना में ट्रोला क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे क्रेन की मदद से गुरुवार सुबह पुलिए से निकाला जाएगा।

पाली. पणिहारीचौराहे के पास स्थित पुल से नीचे गिरा ट्रोला।

post a comment