टोल प्लाजा पर खड़ी कार से टकराया डंपर, गुस्साए युवकों ने चालक को पीटा

टोल प्लाजा पर खड़ी कार से टकराया डंपर, गुस्साए युवकों ने चालक को पीटा

 

सोजतमार्ग पर मठ स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार रात टोल लाइन में खड़ी कार से डंपर टकरा गया। इससे गुस्साए कार में सवार पांच-छह युवकों ने डंपर चालक से बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक कार लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, जो रायपुर के निकट दीपावास गांव के रहने वाले हैं। इधर, घायल डंपर चालक को पाली जोधपुर में उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर अहमदाबाद रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। सदर थाने के एसएचओ सवाईसिंह राठौड़ ने बताया कि मठ गांव का ढगलाराम गुर्जर बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे डंपर लेकर जाडन की ओर जा रहा था। मठ टोल प्लाजा पर टोल लाइन में आगे खड़ी कार से डंपर टकरा गया। इससे गुस्साए कार मालिक दीपावास निवासी अभयसिंह रावत पुत्र कालूसिंह, जेठूसिंह पुत्र पूनमसिंह रावत, उसके भाई पप्पूसिंह, पुखेसिंह तथा चंपासिंह पुत्र लालसिंह रमेश पुत्र चिमनसिंह रावत समेत छह-सात लोगों ने कार से उतर कर डंपर चालक से मारपीट की। आरोपियों ने डंपर से नीचे उतार चालक से लात-घुसों से उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान मठ गांव से घायल के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे तो आरोपी कार लेकर मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।

post a comment