सोजत में झुलसी विवाहिता ने तोड़ा दम सोजत | शहर के हाडिय़ा कुआं निवासी एक महिला के करीब सप्ताह भर पूर्व आग से…

सोजत में झुलसी विवाहिता ने तोड़ा दम सोजत | शहर के हाडिय़ा कुआं निवासी एक महिला के करीब सप्ताह भर पूर्व आग से…

सोजत | शहर के हाडिय़ा कुआं निवासी एक महिला के करीब सप्ताह भर पूर्व आग से झुलस जाने के बाद जोधपुर में जेरे इलाज शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलते ही सोजत पुलिस जोधपुर पहुंची आेर परिजनों के आग्रह के बाद बिना किसी कार्यवाही के शव सुपुर्द कर दिया। एएसआई जगदीश नायक ने बताया कि गत 20 फरवरी को हाडिय़ा कुआं निवासी विवाहिता शोभा 45 प|ी कानपुरी गोस्वामी जो दोपहर में पानी गर्म करते वक्त अचानक चक्कर आ जाने से गैस पर गिर पड़ी। जिससे वह काफी मात्रा में झुलस गई। तुरंत ही उसे सोजत अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेन्टर पर रैफर कर दिया गया। शनिवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में जेरे इलाज उसने दम तोड़ दिया।

post a comment