सवराड़ में निकाली बाबा की सवारी
सवराड़ में बाबा रामदेव जी की 134वीं सवारी यात्रा शनिवार को निकाली गई। सवारी बैंड बाजों, ढोल,पंचरंगी ध्वजा, बाबा के घोड़े,अखंड जोत के साथ बाबा रामदेव मंदिर से रवाना हुई। सवारी यात्रा में प्रिंस मारवाड़ी जोधपुर के डांस से सभी मंत्र मुग्ध हो गए। सवारी यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर खेजड़ा पहुंची। आयोजन में जोधपुर,पाली,बालोतरा,ब्यावर,अजमेर,मेवाड़,पूना, इंदौर से आए श्रद्धालुओं व ग्रामीणाें ने भाग लिया। पुजारी माणकलाल प्रजापत ने बताया की शाम को सभी भक्तों के हाथ मंे एक-एक दीपक देकर बाबा रामदेव की 151 दीपक से महाआरती की गई। इस माैके भामाशाह सुरेशचंद गुंदेचा व उनकी प|ी इंद्रदेवी का र|ागिरी में कुष्ठ रोगियों को 20 मकान बनाकर देने व सवराड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख के सहयोग से छत निर्माण करवाने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।