सोजत रोड में 3 दिन में 5 जगह चोरी, वारदात विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में हुई केद.
सोजत रोड में 3 दिन में 5 जगह चोरी, वारदात विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में हुई केद.
साेजत रोड कस्बे में सोजत मार्ग पर तीन दिनों में चोरों ने पांच जगहों पर चोरी की वारदात की। चोर इन जगहों से एक कार, दो मोबाइल व कुछ नकदी चुरा कर ले गए बुधवार को इसकी सूचना पर पुलिस ने सोजत मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है, सोजत रोड कस्बे के को-ऑपरेटिव सोसायटी के सामने रहने वाले विनोद सैन पुत्र आेमप्रकाश सैन के घर में सोमवार सुबह करीब तीन बजे चोर ने ऊपर के कमरे में प्रवेश किया। चोर यहां से मोबाइल व एक बैग में रखे करीब 1200 रुपये ले जाने में कामयाब रहा चोर ने गली में स्थित एक निजी स्कूल में सो रहे श्रमिक का मोबाइल चुरा ले गया। चोर ने इसी मोहल्ले में एक और मकान में घुस कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। चोरी की यह वारदात विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें चोर बिना किसी भय के सुबह 4 बजे के करीब गली में आराम से घूम रहा है बुधवार रात्रि इसी मार्ग पर माहेश्वरी बगीची के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ी कैलाशचंद पुत्र पूनाराम की कार चोर चुरा कर ले गए। कार चुराने से पूर्व चोरों ने एक अल्टो कार को चुराने का प्रयास भी किया लेकिन कार में लगा सायरन आवाज करने व घर वालो के जाग जाने के बाद चोर वहां से भाग गए ।