सोजत रोड | ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
सोजत रोड | सोजत रोड थाना क्षेत्र के पाचुंडा के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूचना पर सोजत रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के लिए सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। एएसआई नंदकिशोर वैष्णव ने बताया कि मृतक की लंबाई करीब 5 फुट व उम्र 35 वर्ष के आस पास है। मृतक देखने में मजदूर प्रतीत होता है।