सोजत रोड शीघ्र शुरू होगा अंडरब्रिज का निर्माण कार्य, दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा फायदा
शीघ्र ही अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सोजत रोड रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा इकाई ने डीआरएम अजमेर पुनीत चावला से मुलाकात की। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव रेलवे स्टेशन से धूंधला गांव की तरफ जाने के लिए अंडरब्रिज,रेलवे की नई कॉॅलोनी निर्माण के बाद पास में बसे आवासीय मकानों के लिए बंद किए गए रास्ते को खोलने की मांग की भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप खाटेड़,उपाध्यक्ष अनिल शर्मा,कोषाध्यक्ष संजयसिंह ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक के अजमेर स्थित कार्यालय में सोजत विधायक संजना आगरी द्वारा सोजत रोड में रेलवे स्टेशन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए दिया गया पत्र उन्हें सुपुर्द किया।
रेलवे स्टेशन से दूसरी तरफ आने-जाने के लिए सांसद पी.पी.चौधरी द्वारा भी रेेलमंत्री पीयूष गोयल को मुलाकात कर अंडरब्रिज निर्माण की मांग की गई थी रेल मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए अंडरब्रिज की स्वीकृति जारी की है। शीघ्र शुरू होगा अंडरब्रिज का निर्माण कार्य प्रतिनिधि मंडल ने सोजत रोड रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बसी आवासीय बस्ती व गांवों का हवाला देते हुए डीआरएम चावला को बताया कि इससे आमजन को फुलाद मार्ग रेलवे फाटक से आवागमन करना पड़ रहा है जिससे करीब सात किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। रेलवे लाइन के समीप ही फ्रेट कॉरिडोर की लाइन बिछाई जा रही है कॉरिडोर द्वारा पूर्व में बने रेलवे चिकित्सालय के पास ब्लाॅक बनाकर अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसी के समानांतर रेलवे लाइन के नीचे अंडरब्रिज का निर्माण कर दिया जाता है तो आमजन व ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल जाएगी डीआरएम चावला ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि इसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है।
रेलवे की नई बनी कॉॅलोनी में आसपास के रहवासियों के लिए बंद किए गए रास्ते के लिए डीआरएम चावला ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के अधिकारी मौका मुआयना करेंगे। इसके लिए उनको निर्देश दे दिए गए हैं। समस्या का भी शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगे।
ट्रेनों का ठहराव उच्च स्तर पर विचाराधीन
रेलवे स्टेशन पर अजमेर अहमदाबाद इंटरसिटी,अजमेर बैंगलोर गरीब नवाज व जैसलमेर काठगोदाम रानीखेत ट्रेन के ठहराव संबंधित मामला उच्च स्तर पर विचाराधीन है। इसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड द्वारा ही जारी हो सकेगी।
अंडरब्रिज निर्माण के बाद दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा
धूंधला, मेलावास, कंटालिया, मुसालिया,बोरनड़ी,गुडागरी,राजोला,भींवली,शेखावास आदि गांवों की तरफ जाने के लिए दुपहिया वाहन सहित छोटे वाहन अंडरब्रिज से गुजर सकेंगे।