सड़क पर जम हुआ बारिश का पानी, वाहन चालक परेशान

सड़क पर जम हुआ बारिश का पानी, वाहन चालक परेशान

सड़क पर जम हुआ बारिश का पानी, वाहन चालक परेशान

सोजत रोड | कस्बे के बगड़ी मार्ग बस स्टैंड से नाथों की प्याऊ तक गौरव पथ की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पंद्रह दिन पूर्व खुदाई की गई। खुदाई के बाद से इसका निर्माण कार्य बंद पड़ा है। जिससे इसमें बारिश का पानी जमा हो गया है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे रोष व्याप्त है।

post a comment