बार-बार लीकेज से व्यर्थ बह रहा पानी, सड़क हो रही है क्षतिग्रस्त

बार-बार लीकेज से व्यर्थ बह रहा पानी, सड़क हो रही है क्षतिग्रस्त

 सोजत रोड-सियाट मार्ग पर बिजलीघर के सामने जलदाय विभाग की पाइप लाइन बार-बार लीकेज हो जाती है। मुख्य लाइन होने के कारण इसमें से तेज प्रवाह से पानी निकलता है तथा मार्ग में व्यर्थ बह जाता है। व्यर्थ पानी सोजत रोड-सियाट मुख्य सड़क मार्ग पर फैल जाता है। सड़क पर पानी का भराव होने से बार-बार सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। एक माह पूर्व ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर पेचवर्क कर खड्डा को भरा गया था। लेकिन जलदाय विभाग की पाइप लाइन से लीकेज पानी पुनः सड़क पर जमा हो जाने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया व यहां गड्ढे हो गए हैं। जलदाय विभाग बार-बार लीकेज हो रही पाइप लाइन के स्थाई समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है तो दूसरी तरफ सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी के साथ गुजरना पड़ता है। जलदाय विभाग द्वारा लीकेज लाइन का स्थायी समाधान नहीं करने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है।

post a comment