सोजत रोड में बिछेगी पाइप लाइन, पानी की टंकी भी बनेगी, पौने 7 करोड़ स्वीकृत

सोजत रोड में बिछेगी पाइप लाइन, पानी की टंकी भी बनेगी, पौने 7 करोड़ स्वीकृत

सोजत रोड | गत कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे सोजत रोड के रहवासियों को इससे अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। साथ ही नई बसी आवासीय कॉलोनी के रहवासियों को जलदाय विभाग से पेयजल मिलने लगेगा।

नई बसी आवासीय कॉॅलोनी के रहवासी गत कई वर्षों से जलदाय विभाग से पाइप लाइन बिछाने की मांग कर रहे थे। सोजत रोड के नागरिकों की मांग पर विधायक संजना आगरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सोजत रोड कस्बे की पेयजल व्यवस्था के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे। जलदाय विभाग के एक्सईएन सोजत महेंद्रसिंह राठौड़, एईएन एल.एन.बोरावड़ व जेईएन पूनम चौधरी ने कस्बे का सर्वे कर पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना को अंतिम रूप दिया। कस्बे के लिए तैयार की गई पौने सात करोड़ रुपए की पेयजल योजना को जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल के समक्ष रखा गया। मंत्री गोयल ने विधायक आगरी की अनुशंषा पर सोजत रोड कस्बे के लिए पेयजल योजना की स्वीकृति जारी कर दी है। पेयजल योजना की स्वीकृति जारी होने पर भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप खाटेड़, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, संजयसिंह, गुलाबचंद रामनानी, शिवचंद शर्मा, लक्ष्मीकांत भाटी आदि ने जलदाय मंत्री गोयल, विधायक आगरी व जलदाय विभाग के अधिकारियों को आभार प्रकट किया।

सोजत रोड में नया फिल्टर प्लांट, नई पेयजल टंकी सहित नई पाइपलाइन डाली जाएगी

एसएलसी ग्राउंड के समीप बनेगी नई पानी की टंकी

कस्बे के लगातार विस्तार के चलते पेयजल के लिए वर्तमान टंकी अभी अपर्याप्त महसूस हो रही थी। इसके लिए नई योजना में कस्बे के एसएलसी ग्राउंड में 26 लाख 80 हजार की लागत से जलदाय विभाग द्वारा 1 लाख 85 हजार लीटर की नई पेयजल टंकी बनाई जाएगी। इस टंकी से बगड़ी मार्ग से सहित आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। नई टंकी बनने से समय पर पेयजल आपूर्ति के साथ कम दबाव से पानी आने की कस्बेवासियों की शिकायत से राहत मिलेगी।

कंटालिया बांध पर पम्प रूम सहित बांध से सियाट फिल्टर प्लांट तक लाइन का सुदृढ़ीकरण

सोजत रोड कस्बे की पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के तहत आगामी पंद्रह वर्षों तक कोई समस्या नहीं आए इसके लिए कंटालिया बांध पर पम्प रूम बनाने सहित बांध से फिल्टर प्लांट तक आने वाली लाइनों को बदलने के साथ वर्तमान में बिछी लाइन को मजबूत किया जाएगा। जिन स्थानों पर बार-बार पाइप फूटने की समस्या आ रही थी। वहां पर लोहे की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

नया फिल्टर प्लांट बनेगा

सियाट के समीप बना जलदाय विभाग का फिल्टर प्लांट नकारा साबित हो रहा है। जिसके चलते कई बार कस्बे की पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। नई योजना में बांध से आने वाले पानी को तीव्र गति से फिल्टर करने के लिए नया फिल्टर प्लांट बनाया जाएगा। साथ ही नई बसी आवासीय कॉलोनियों में पाइपलाइन डालने,पुरानी पाइपलाइनों को बदलने, पुरानी टंकी की मरम्मत व सुधार, भवन की मरम्मत, बाउंड्री वॉल, पुरानी मशीनों की मरम्मत व नई मशीन लगाना आदि कार्य किया जाएगा।

post a comment