सोजत रोड | बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान,

सोजत रोड | बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान,

power cut

सोजत रोड |कस्बे में डिस्कॉम द्वारा की जा रही बिजली की अघोषित कटौती से आमजन परेशान गर्मी की शुरुआत के साथ ही डिस्कॉम ने कस्बे में बिजली की कटौती शुरू कर दी हैं। दिन व रात में कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। कर्मचारियों को कहना है कि आगे से जीरो लोड के निर्देश मिलने पर बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है जिसका कोई निश्चित समय नहीं होता। रात्रि में बिजली कटौती करने से आमजन को परेशानी हो रही है। विद्यार्थी भी परेशान है।

post a comment