सोजत रोड | सवराड़ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट

सोजत रोड | सवराड़ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट

sojat road

सोजत रोड | सवराड़ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट

सोजत रोड  समीप के सवराड़ गांव में बेरा रामसागर पर रास्ते के विवाद को लेकर रविवार को दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में लाठियों व कुदाली से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गई। एक की स्थिति नाजुक होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। थानाधिकारी हुकमगिरी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर परस्पर मामला दर्ज करवाया है। सवराड़ निवासी रमेश पुत्र शेषाराम सीरवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कानाराम, भंवरराम, घेवरराम पुत्र टीकमराम, केली देवी प|ी मंगलाराम, मंगली देवी प|ी घेवरराम ने रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की। वहीं घेवरराम पुत्र टीकमराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शेषाराम पुत्र रूपाराम,शेषाराम की प|ी,पोकरराम की प|ी,ढगलाराम की प|ी ने रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट कर चोटें पहुंचाई। मारपीट की घटना में अमृती देवी गंभीर घायल हो गई। जिसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं मंगली देवी के भी चोटें आई। पुलिस ने परस्पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

post a comment