गौरव यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, स्पेशल डीजीपी रेड्डी पहुंचे, पूरे रूट का एक्स-रे खींचा, पल-पल अपडेट रहेंगे अधिकारी

गौरव यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, स्पेशल डीजीपी रेड्डी पहुंचे, पूरे रूट का एक्स-रे खींचा, पल-पल अपडेट रहेंगे अधिकारी

सोजत. गौरव यात्रा

गौरव यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, स्पेशल डीजीपी रेड्डी पहुंचे, पूरे रूट का एक्स-रे खींचा, पल-पल अपडेट रहेंगे अधिकारी

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान पीपाड़ व ओसियां में हुए विरोध-प्रदर्शन तथा पत्थरबाजी ने जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की धड़कनें बढ़ा दी है। 29 अगस्त को सीएम दो दिवसीय यात्रा पर जिले में प्रवेश कर रही है। ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए अब सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे है। सोमवार को स्पेशल डीजीपी एनआरके रेड्डी पाली पहुंचे। उन्होंने पाली से सिरोही जिले में प्रवेश करने तक सीएम के होने वाले स्वागत तथा

आमसभा कार्यक्रम स्थलों तक के पूरे रूट की स्क्रीनिंग की। रूटचार्ट के हिसाब से जाब्ता तैनात करने समेत सुरक्षा के अन्य पहलुओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम के 2 दिन के जिले के दौरे के दौरान कुल 5 आमसभाएं तथा 8 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। जोधपुर जिले में गौरव यात्रा के विरोध के कारण इंटेलीजेंस ने पहले से ही पूरे रूट का एक्स-रे खींच लिया है। इस रूट के आधार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरे मार्ग में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एक-एक स्वागत प्वाइंट या आमसभा स्थल के अनुरूप रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रत्येक प्वाइंट पर आरपीएस अधिकारी स्तर के अधिकारियों के हाथ में सुरक्षा की कमान रहेगी। इनमें से कहीं भी अशांति या असुरक्षा जैसी आशंका लगी तो उस कार्यक्रम से पहले रिव्यू और पुख्ता बंदोबस्त होंगे।

हेलीकॉप्टर से जैतारण से आएगी सीएम, राणकपुर से भी हेलीकॉप्टर से सुमेरपुर पहुंचेगी : सीएम की गौरव यात्रा के अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त को सीएम वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से जैतारण पहुंचेगी। वहां पर आमसभा के बाद वे हेलीकॉप्टर से ही सोजत में आमसभा के लिए पहुंचेगी। वहां से वे रथ में सवार होकर बागावास व जाडन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करेगी। वहां से वे रथ से ही पाली में पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगी। यहां से वे गुंदोज, कीरवा, ढोला, सांडेराव तथा फालना में स्वागत कार्यक्रम के बाद सीधे ही बाली पहुंचेगी। यहां पर सभा होगी। यहां से सीएम रणकपुर में रात्रि विश्राम करेगी। 30 अगस्त काे हेलीकॉप्टर से सुमेरपुर में आमसभा को संबोधित कर सिरोही जिले में प्रवेश कर जाएगी।

सुरक्षा का अचूक चक्रव्यूह

1. जिले के सभी 29 थानों के प्रभारी समेत 10-10 का जाब्ता रहेगा तैनात

2. आसपास के जिलों से मंगवाया 500 का अतिरिक्त जाब्ता, फिक्स पिकेट्स बनाए

3. यात्रा के रूट पर यातायात व्यवस्था संभालने की पूरी कमान वरिष्ठ अधिकारी के हाथ में रहेगी

4. अन्य जिलों से 20 आरपीएस समेत वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

5. सभास्थल तथा स्वागत कार्यक्रम के दौरान चारों तरफ से घिरा रहेगा गौरव यात्रा का रथ

अगर कहीं गड़बड़ हुई तो एसडीएम-डीएसपी होंगे सीधे जिम्मेदार, कार्रवाई होगी

गौरव यात्रा के खिलाफ विरोध की सुगबुगाहट के बीच कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीधे तौर पर कलेक्टर व एसपी को पूरा मॉनिटरिंग सिस्टम का हेड बनाया गया है। अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो संबंधित एसडीएम-डीएसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा।

बताया जाता है कि सीएम की पूरी गौरव यात्रा के दौरान पल-पल का फीडबैक लेने तथा अनहोनी टालने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने विशेष टीम भी तैयार की है। साथ ही इंटेलीजेंस का भी इसमें पूरा सहयोग लिया जाएगा। सीआईडी जोन, जिला विशेष शाखा, पुलिस तथा प्रशासन से जुड़े लोग स्वागत तथा सभा कार्यक्रम को लेकर अभी से सक्रिय कर दिए गए हैं। इनकी तरफ से दिए जाने वाले फीडबैक के आधार पर सुरक्षा घेरा भी बदला जाएगा।

जिले में 4 स्थानों पर विरोध की चेतावनी ने परेशानी बढ़ाई, समझाइश के प्रयास

रेबारी समाज, घांची समाज के पाली में प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन, सुमेरपुर में किसानों का विरोध तथा विद्यार्थी मित्रों की प्रदर्शन की चेतावनी ने अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी है। इन समाजों तथा संगठनों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर उनसे समझाइश की जा रही है। साथ ही इन लोगों की रणनीति को भांपने के लिए विशेष गुप्तचरों तथा मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है।

post a comment