दोपहर में सोजत से दो बाइक सवार बदमाश ज्वेलरी दुकानों से 6 लाख रु. के जेवरात चुराकर हुए फरार व् सुबह ब्यावर,से भी चुराया सोना .

दोपहर में सोजत से दो बाइक सवार बदमाश ज्वेलरी दुकानों से 6 लाख रु. के जेवरात चुराकर हुए फरार व् सुबह ब्यावर,से भी चुराया सोना .

Posted by Vikas Parihar on Thursday, March 29, 2018

दोपहर में सोजत से दो बाइक सवार बदमाश ज्वेलरी दुकानों से 6 लाख रु. के जेवरात चुराकर हुए फरार.

बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने गुरुवार सुबह ब्यावर में ज्वेलर की दुकान से करीब डेढ़ तोला सोने के जेवरात चुराए। इन्हीं बदमाशों ने दोपहर को सोजत कस्बे में ज्वेलरी की दुकान से करीब 200 ग्राम सोने के जेवरात चुराए और भाग गए। सोजत में वृद्ध के शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे बाजार के रास्ते गायब हो गए। आरोपियों ने दोनों जगह से लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात उड़ाए। शाम को यह दोनों बदमाश बाइक लेकर नाडोल में एक ज्वेलर के यहां जेवरात बेचने के लिए पहुंचे, लेकिन संदेह होने पर ज्वेलर ने इनकार कर पुलिस को फोन किया। इसकी भनक लगते ही दोनों बदमाश वहां से भी भाग छूटे।

ब्यावर व सोजत में ज्वेलरी की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाशों के साथ उनके द्वारा घटना में इस्तेमाल बाइक भी कैद हो गई। इन दोनों जगहों पर एक बाइक पर दो बदमाश देखे गए थे। इसी नंबर की बाइक पर दोनों आरोपी नाडोल में एक ज्वेलरी शॉप पर जेवरात के वजन कराने गए थे। उस समय दुकान पर लगे कैमरे भी बंद थे। यहां नाबालिग लड़का बैठा था, जो माजरा समझ नहीं पाया। इस बीच आरोपियों को पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही भाग छूटे। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा।

जिस दुकान पर देखा बच्चे या बुजुर्ग को, वहीं की वारदात : 6 घंटे में ब्यावर से नाडोल के बीच 160 किमी चले बाइक सवार, दुकानदारों को झांसे में लेकर 6 लाख रुपए के जेवर चुराए, पुलिस नाकेबंदी करवाती रही चोर आगे बढ़ते रहे

नाडोल में दुकान पर नाबालिग को देख वजन करवाया, अंदेशा वहां भी बेचने के बहाने चोरी करते

सुबह- 11.20 बजे ब्यावर में जीणमाता ज्वेलर के यहां दुकान पर मिले नाबालिग पुत्र को झांसे में लेकर डेढ़ तोला सोने के जेवरात चोरी

दोपहर-2.05 बजे सोजत में सब्जी मंडी के पास शॉप पर बैठे ज्वेलर के वृद्ध पिता को झांसे में लिया.200 ग्राम सोने के जेवरात ले भागे

शाम- 5.15 बजे बाइक पर सवार दोनों बदमाश नाडोल में माही ज्वेलर के यहां पहुंचे| वहां भी ज्वेलर का नाबालिग लड़का बैठा था, बदमाशों ने उससे जेवरात का वजन कराया, पुलिस आने का अंदेशा हुआ तो भागे, पुलिस ने पीछा किया, मगर सुराग नहीं लगा।

नाडोल में आरोपियों के साथ दिखे दो और संदिग्ध युवक, गिरोह के ही सदस्य होने का अंदेशा

ब्यावर व सोजत की घटना में इस्तेमाल बाइक नाडोल में भी देखी गई। नाडोल में खारड़ा मार्ग पर माही ज्वेलर्स पर मौजूद लड़के से उन्होंने 108 ग्राम सोने की चेन व अंगूठी का वजन कराया। वहां मौजूद दूसरे लोगों ने दो बाइक पर चार लोगों को इस दुकान पर जेवरात के वजन कराते देखा था, जिनमें से एक बाइक वही थी, जो सोजत व ब्यावर में देखी गई थी। नाडोल में इसकी भनक लगने पर पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन तब तक आरोपी वहां से निकल चुके थे। पुलिस का कहना है कि गुरुवार दिन में वारदात करने वाले बदमाशों की संख्या चार से अधिक थी, जिनके पास दो से अधिक बाइक भी हो सकती है। उनके पास अन्य जगहों स चुराए काफी मात्रा में जेवरात भी हैं। गिरोह मेवाड़, मध्यप्रदेश अथवा महाराष्ट्र का भी हो सकता है। क्योंकि सोजत व ब्यावर में देखी गई बाइक का रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र के सांगली जिले में ताशगांव निवासी अजय जाधव पुत्र रघुनाथ के नाम का है। यह बाइक आरोपियों की है या चोरी की पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ब्यावर में नाबालिग बच्चे को बातों में उलझाकर व सोजत में दुकान से वृद्ध को झांसे में लेकर की चोरी की वारदात।

ब्यावर में लड़के से हाथ मिलाया, झांसे में लेकर डेढ़ तौला सोने के जेवरात किए चोरी

ब्यावर में गुरुवार सुबह मालियान चोपड़ ढाबा गली में जीण माता ज्वेलर्स पर दाे बाइक सवार युवक आए। इनमें से एक ने सिर पर टोपी पहन रखी थी,जो दुकान में पहुंचा। दूसरे ने नजर का चश्मा लगा रखा था। वह बाइक के पास बाहर खड़ा रहा। दुकान मालिक अरविंद सोनी बाहर गया था। उसका नाबालिग पुत्र दुकान पर था। युवक ने लड़के से हाथ मिलाकर जेवरात दिखाने को कहा। मौका पाकर आरोपी 15 ग्राम ( जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपये) सोने के जेवरात बताए तो आरोपी जेवरात लेकर भाग गए। दुकान पर लौटने पर लड़के ने उसके पिता को बताया कि आपके द्वारा भेजे गए दो ग्राहक आये थे। दुकान मालिक को संदेह होने पर उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का पता चला।

सोजत में वृद्ध को 2 हजार देकर झांसे में लिया, 20 तौले के जेवरात लेकर भागे

यही दोनों बदमाश गुरुवार दोपहर को सोजत में सब्जी मंडी के पास ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। उस समय ज्वेलर घर गया हुआ था, जबकि उसके वृद्ध पिता मुरलीधर सोनी दुकान पर बैठे थे। दुकान में घुसे आरोपी ने वृद्ध को झांसे में लिया कि उसने सोने के जेवरात बनाने के लिए आॅर्डर दिया था, जिसके बदले उसने 2 हजार रुपए वृद्ध को दिए और जेवरात दिखाने को कहा। हालांकि वृद्ध ने पुत्र के लौटने पर उन्हें आने को कहा, मगर आरोपी ने बातों में उलझा कर वृद्ध से कहा कि वे सिर्फ जेवरात देखने ही आए हैं। बाकी रकम देकर जेवर ले जाएंगे। इस पर वृद्ध ने डिब्बे खोल कर करीब 200 ग्राम सोने के जेवरात बताए जिन्हें उठाकर आरोपी बाइक पर साथी के साथ भाग गया। वृद्ध के शोर मचाने पर लोगों ने बाइक का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे।

post a comment