सोजत | बैंकों में फिर कैश की किल्लत, एटीएम हुए खाली तीन-चार दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कैश उठा, नो कैश का बोर्ड

सोजत | बैंकों में फिर कैश की किल्लत, एटीएम हुए खाली तीन-चार दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कैश उठा, नो कैश का बोर्ड

icici bank sojat atm & bank

शादियों की सीजन के चलते पिछले तीन-चार दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कैश उठा

सोजत | जिलेभर में करेंसी की कमी के चलते आ रही दिक्कतों का सामना गुरुवार को भी लोगों को करना पड़ा शादियों की सीजन के चलते पिछले तीन-चार दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कैश उठ गया है। वहीं जैतारण में 10 एटीएम है। यह सभी खाली है तो सुमेरपुर, सोजत, बाली में दो-दो एटीएम खाली पड़े हैं। एसबीआई, बैंक अॉफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई के कुछ एटीएम को छोड़ ज्यादातर दोपहर तक खाली रहे। दोपहर बाद कई एटीएम में कैश डाला गया।

शादी के सीजन में लोगों को भारी दिक्कत :अजय सैन को जैतारण एसबीआई एटीएम से रुपए नहीं मिले। सैन ने बताया कि एटीएम में रुपए नहीं होने से छात्रों को दिक्कत अा रही है। वहीं बाली के अविनाश ने कहा कि उसे अपने रिश्तेदार की शादी में बाहर जाने रुपए निकालने आया तो एटीएम में रुपए नहीं है।  एटीएम में पैसे नहीं हैं अब दोस्त से रुपए उधार लेकर गिफ्ट लाना पड़ेगा। जैतारण के एटीएम में रुपए नहीं मिले। बहन की शादी है वो जरूरी काम के लिए रुपए निकालने आए थे।

 

sbi bank sojat atm

एसबीआई, बैंक अॉफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई के कुछ एटीएम को छोड़ ज्यादातर दोपहर तक खाली रहे 



2000 के नोट बेहद कम, सिर्फ 50 एटीएम में 200 के नोट

शादियों के चलते बड़े नोटों की आवश्यकता को देखते हुए लोगों ने ज्यादातर 2000 के नोट बैंकों और एटीएम से ले लिए वहीं पहले से ही 2000 के नोटों की सप्लाई काफी कम हो गई थी। करेंसी डिपोजिट करने वाले कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों से 2000 के नोट की काफी कमी चल रही है। इसके चलते बड़े नोट लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं।

सुमेरपुर. शहर में गुरुवार को मंगल कलश चौराहा स्थित स्टेट बैंक एटीएम व आईसीआईसीआई बैंक कैश नहीं होने व एटीएम में खराबी के चलते बंद रहे बीजापुर से आए हेमाराम ने बताया कि वैवाहिक सीजन में एटीएम में कैश नहीं होने से उपभोक्ता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। एसबीआई एटीएम पर क्लोज का बोर्ड लगा हुआ है। वही आईसीआईसीआई एटीएम में कैश नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

बाली. नगर में तीन एटीएम हैं। इनमें से दो खाली है एक्सिस व यूनियन बैंक में रुपए नहीं होने से उपभोक्ताओं को खाली लौटना पड़ा।

post a comment