सोजत में छात्रों ने निकाली रैली
सोजत
शहर के मोड भट्टा स्थित स्कूल के बच्चों ने बुधवार को रैली निकाल कर नारों आेर पोस्टरों के माध्यम से लोगो को मांसाहार से होने वाले खतरों से दूर रहने के लिए इसे त्यागने का संदेश दिया। लॉर्ड महावीर वेजीटेरियन सोसायटी के तत्वावधान में निकली रैली से पूर्व सोसायटी के भरत कुमार परिहार ने स्कूली बच्चों को मांसाहार से होने वाली हानियों को बताया।