चंडावल के युवक पर युवती से दुष्कर्म का आरोप

मोबाइल देने के बहाने आए युवक पर युवती से दुष्कर्म का आरोप
सोजत थाना क्षेत्र के चंडावल इलाके की एक युवती का अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना गत 29 मार्च की बताई जाती है, जिसका मामला अब दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी पीड़िता के घर ठीक किया हुआ मोबाइल देने आया था, जिससे डरा धमका कर दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोजत थाने के उप निरीक्षक भीखाराम ने बताया कि चंडावल के निकट बेरे
पर रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 21 मार्च को उसकी बहन चंडावल में मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले रमेश सीरवी की दुकान पर गई। उसी रात आरोपी रमेश रिपेयर कर मोबाइल देने उसके बेरे पर आया। आरोपी ने पीड़िता को बाहर बुलाया और डरा धमका कर उसे कार में बैठाया। कार में पहले से ही दो लोग सवार था। आरोप है कि मुरडावा रोड ले जाकर आरोपी रमेश ने युवती से दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है।