सोजत | जन्मदिन का केक लेकर आ रहा था युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
जन्मदिन का केक लेकर आ रहा था युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
सोजत मारवाड़ जंक्शन रोड पर शुक्रवार रात्रि समीपवर्ती बासनी भदावता गांव का एक युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए बाइक से केक लाने मारवाड़ जंक्शन गया था जिसकी वापस आते समय दुदौड गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। मारवाड़ से सोजत आ रहे डीएसपी भोमाराम ने युवक को पड़ा देख उसे अपनी गाड़ी में डाल स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में लाए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया जिसकी शनिवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
फेसबुक पर पोस्ट की थी जन्मदिन की खुशी, घर में सबसे बड़ा बेटा, जिम्मेदारी भी थी
सूचना मिलने पर परिजन हो गए बेसुध
युवक तरूण 21 पुत्र छोटूलाल वाल्मीकि बासनी भदावता निवासी का शुक्रवार को जन्मदिन था, जिसकी उसने फेसबुक पर भी पोस्ट की थी। रात्रि के समय परिजनों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए वह बाइक लेकर गांव से मारवाड़ जंक्शन गया। वापसी में आते समय दुदौड गांव के पास अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे डीएसपी भोमाराम ने युवक को घायल देख उसे गाड़ी में डाल कर अस्पताल आए। जहां डॉक्टरों ने रात को ही जोधपुर रेफर कर दिया, शनिवार को जोधपुर में उसके उपचार के दौरान मौत हो गई।
आए दिन हो रहे हे लगातार हादसे
सोजत सरहद में पिछले कई दिनों से हो रहे हे लगातार हादसे
खड़े ट्रोले में पीछे से टकराए दो ट्रोले, चालक व खलासी घायल
हाईवे पर क्षतिग्रस्त ट्रोला व बिखरे सीमेंट के कट्टे