सोजत ग्रामीण क्षेत्र में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली
विद्युत लाइनो के रख-रखाव के कारण शनिवार को सोजत शहर स्थित 132 / 33 केवी जीएसएस से निकलने वाली 33 केवी सरदार समंद फीडर से जुड़े बिलावास, बागावास, सुरायता, चाड़वास, खारिया नींव जीएसएस से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति शनिवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 4 घंटे बाधित रहेगी।