सोजत शहर सहित क्षेत्र के कई गांवों में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

सोजत शहर सहित क्षेत्र के कई गांवों में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

power cut

सोजत शहर सहित क्षेत्र के कई गांवों में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

दो दिन पूर्व निंबली नाडी रोड पर जेसीबी की खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई बिजली केबल को ठीक करने तथा शहर की सप्लाई 132 केवी जीएसएस से बहाल करने के लिए डिस्कॉम द्वारा शुक्रवार को 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इससे शुक्रवार को सुबह 7 से 11 बजे तक 33 केवी सोजत शहर फीडर, इंडस्ट्रीज एरिया फीडर, सोजत रोड, बगड़ी, सरदार समंद व अटबड़ा से जुड़े क्षेत्रों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।



डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता जेठाराम चौधरी ने बताया कि दो दिन पूर्व निंबली नाडी रोड पर फोरलेन हाईवे क्रॉस कर रही बिजली लाइनों की केबल नाले की खुदाई करते समय अज्ञात जेसीबी की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे शहर में चार घंटे लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके बाद में सोजत शहर को 33 केवी सरदार समंद से वैकल्पिक रूप से जोड़ा गया। चौधरी ने बताया कि चूंकि आगे फेस्टिवल सीजन है व सोजत शहर औद्योगिक होने के कारण लम्बे समय तक वैकल्पिक रूप से 33 केवी लाइनों से जुड़ा नहीं रह सकता। इस समस्या के निराकरण के लिए बड़ा शट डाउन लेना जरूरी था। इसीलिए शुक्रवार को चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

सोजत क्षेत्र में 3 से 4 दिनों के लिए जल आपूर्ति रहेगी बाधित

सोजत | सोजत रोड, सोजत ग्रामीण (गजनाई सेक्शन) के क्षेत्र में जलप्रदाय योजना में गजनाई बांध से होने वाली जल सप्लाई 24 घंटे से ज्यादा के समय से बिजली फॉल्ट होने के कारण 3-4 दिनों के लिए बाधित रहेगी। जलदाय विभाग की जेईएन प्रतिभा कटारिया ने बताया कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से चंडावल, अटबड़ा, सांडिया, देवली हुल्ला, मुरडावा, केलवाद, घुमटिया, उदेशी कुआं, बगड़ी नगर सहित अनेक गांवों की पेयजल आपूर्ति आगामी 3-4 दिनों के लिए बाधित रहेगी।



post a comment