अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत, दो दिन बाद मिला शव

अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत, दो दिन बाद मिला शव

अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत, दो दिन बाद मिला शव

बगड़ी नगर | कस्बे के सोजत रोड मार्ग पर बेरा चोगोनिया के पास सड़क के किनारे बबूल की झाड़ियों के बीच मे एक व्यक्ति का शव मिला है। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर बगड़ी थानाधिकारी प्रेमाराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को बुलाया। मृतक के जीजा भंवरलाल पुत्र भैराराम सीरवी निवासी

बगड़ी बेरा आडूनिया ने बताया कि मृतक का नाम आसाराम रावत था जो रिश्ते में उसका साला है। वो मध्य प्रदेश के पिपरी गांव का है जो साल भर से बगड़ी में अपनी बहन के साथ ही रहता है। लाश के पास देसी शराब के दो खाली पव्वे, पानी की खाली बोतल व एक पानी का खाली पाउच मिला है। पुलिस के अनुसार अत्यधिक शराब सेवन उसकी मौत का कारण हो सकता है। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

post a comment