101 दिव्यांगों को एक रुपए में दो दिन तक जयपुर भ्रमण कराएगा स्वावलंबन संस्थान

101 दिव्यांगों को एक रुपए में दो दिन तक जयपुर भ्रमण कराएगा स्वावलंबन संस्थान

sojat

101 दिव्यांगों को एक रुपए में दो दिन तक जयपुर भ्रमण कराएगा स्वावलंबन संस्थान

जिले के 101 दिव्यांग स्वावलंबन संस्थान द्वारा दो दिनों तक जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। संस्थान की सामाजिक सरोकारों के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर दिव्यांग को भ्रमण कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्वावलंबन संस्थान दिव्यांग को भी विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ ही उनका लाभ दिलाने के लिए काम करती है। स्वावलंबन संस्थान के सूरज राठौड़ ने बताया कि इस भ्रमण कार्यक्रम में प्रत्येक दिव्यांग से मात्र 1 रुपए पंजीकरण शुल्क के नाम से लिया जाएगा। इस भ्रमण में भाग लेने के लिए

जिलेभर से दिव्यांग पंजीयन करवा रहे है। राजस्थान में पहली बार दिव्यांग के लिए इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस भ्रमण कार्यक्रम में महिला, पुरुष, युवा सहित दिव्यांग के हर वर्ग को महत्व दिया जा रहा है।

अच्छी खबर

दिव्यांग को सुविधा, सोशल मीडिया से प्रचार, पंजीकरण भी होगा

संस्थान के तन्मय जैन बताया कि दिव्यांग की किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके लिए दिव्यांग का पंजीकरण भी किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार भी किया जा रहा है। वही वाट्स-एप्प ग्रुप पर भी सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई की शाम को पाली से सभी दिव्यांग और संस्थान के सदस्य बस के द्वारा रवाना होंगे। 29 और 30 जुलाई को जयपुर में भ्रमण कराया जाएगा। स्वावलंबन संस्थान के सदस्य सोशल मीडिया के माध्यम से दिव्यांग तक इस भ्रमण कार्यक्रम की सूचना पहुंचा रहे हैं। इसके लिए दिव्यांग के पंजीकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर 8209966564 भी जारी किए गए है।

जिले के दिव्यांग को ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण करने की सुविधा, खास बात यह कि सभी सुविधाएं निशुल्क होंगी

जयपुर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दिव्यांग को जयपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल, म्यूजियम, बिरला ऑडिटोरियम, राजस्थान विधानसभा, नाहरगढ़, बायोलॉजिकल पार्क, जल महल, जवाहर कला केंद्र का भ्रमण कराया जाएगा। जयपुर भ्रमण के दौरान दिव्यांग को कई प्रशासनिक अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से रूबरू करवाया जाएगा।

खाने, पीने व आवास सहित सभी सुविधाएं संस्थान की ओर से

दिव्यांग के इस भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इसके लिए सभी पर्यटन स्थलों पर पहले से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही दिव्यांग को लाने व ले जाने के लिए भी बसों के साथ-साथ युवाओं भी तैयार रहेंगे। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग को खाने, पीने व नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के संस्थान के सदस्यों ने जयपुर में सभी पर्यटन, ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों पर पहले बात करके समय भी ले लिया है।

post a comment