सोजत थाने की जीप पलटी, दो पुलिसकर्मी घायल हैड कांस्टेबल बींजाराम चौधरी को किया रेफर
सोजत थाने की जीप पलटी, दो पुलिसकर्मी घायल हैड कांस्टेबल बींजाराम चौधरी को किया रेफर
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर शहर से कुछ दूरी पर किसी दुर्घटना की सूचना पर मौके पर आ रही सोजत थाने की जीप अचानक ट्रोले के आगे आने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना से ड्यूटी ऑफिसर व मुख्य आरक्षी बींजाराम चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कांंस्टेबल अशोक मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद में छुट्टी दे दी गई। वहीं हैड कांस्टेबल चौधरी के सिर में ज्यादा चोट आने पर उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर सोजत सीआई सवाईसिंह सोढ़ा अस्पताल पहुंचे व मुख्य आरक्षी बींजाराम को एम्बुलेंस से रेफर करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को सायं सोजत थाने में सूचना मिली की धाकड़ी मोड के आगे हाईवे पर किसी बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर ड्यूटी ऑफिसर बींजाराम चौधरी व कांस्टेबल अशोक मीणा थाने की गाड़ी लेकर मौके पर रवाना हुए। इस दौरान सोजत से कुछ ही दूरी पर पाली जाने वाले रास्ते पर आगे चल रहे ट्रोले के अचानक साइड दबा देने से पीछे आ रही थाने की जीप संतुलन खोते हुए डिवाइडर से टक्करा कर दो बार पलट गई। इस दौरान खिड़की का दरवाजा खुलने से हैडकांस्टेबल चौधरी जीप के बाहर गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं कांस्टेबल अशोक मीणा भी चोटिल हुए। हादसे के बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त जीप को हाईवे के एक तरफ करवा कर राजमार्ग को सुचारू किया गया।