सोजत | अनियंत्रित जीप गिरी खाई में, दो घायल, टायर पंक्चर होने से हुआ हादसा ..

सोजत | अनियंत्रित जीप गिरी खाई में, दो घायल, टायर पंक्चर होने से हुआ हादसा ..

सोजत | अनियंत्रित जीप गिरी खाई में, दो घायल, टायर पंक्चर होने से हुआ हादसा ..

सोजत |राजमार्ग स्थित सोजत सरहद सुकड़ी नदी पुलिए के आगे जयपुर से अहमदाबाद जा रही जीप सोमवार सुबह लगभग  9 बजे पीछे का टायर अचानक पंक्चर हो जाने के कारण पलट कर हाईवे के पास छोटी खाई में जा गिरी हादसे में दो जने घायल हो गए। पुलिस द्वारा  बताया गया कि जयपुर से अपना घरेलू कार्य निपटाकर गुजरात निवासी अल्पेश जैन व निर्मेश जैन वापस अहमदाबाद जा रहे थे। इस दौरान सोजत के पास पहुंचते ही उनकी जीप के पीछे का टायर अचानक पंक्चर हो जाने से कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में जीप में सवार दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व क्रेन की सहायता से कार को सीधा कर खाई से बाहर निकाला गया ।

post a comment