मार्च में गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, पारा 40 के पार, सप्ताह भर ऐसा ही रहेगा मौसम
![](https://sojatonline.com/wp-content/plugins/jquery-image-lazy-loading/images/grey.gif)
बढ़ा 4 डिग्री तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था। सिर्फ एक दिन में पार 4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 22 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं दिन का तापमान भी 2 डिग्री बढ़कर 40 डिग्री पर पहुंच गया है।
मार्च की शुरूआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, वहीं अभी तो अप्रैल व मई माह आना बाकी है
अप्रैल या मई में 40 पार जाता है पारा
जिले में अमूमन अप्रैल और मई महीने का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाता है, लेकिन इस साल तापमान मार्च महीने में ही 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। वहीं अगले कुछ दिनों तक इससे राहत मिलने का अनुमान नहीं है।
मौसम विभाग के अनुमान गलत
मौसम विभाग द्वारा इस मार्च माह तक पारा कम रहने का अनुमान जताया था। इसके बावजूद भी मार्च की शुरूआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वहीं अभी तो अप्रैल व मई माह आना बाकी है।
पिछले पांच साल का पारा
पिछले दो दिनों का तापमान
25 मार्च
18 न्यूनतम
26 मार्च
22 न्यूनतम
वर्ष न्यून. अधिक.
2013 20.1 40.1
2014 20.2 38.2
2015 21.2 39.8
2016 21.0 39.6
2017 19.8 37.6
2018 22 40.0
38 अधिकतम
40 अधिकतम