सोजत | आज से शुरू होगा न्याय आपके द्वार शिविर, अटबड़ा गांव से कैम्प का शुभारंभ

सोजत | आज से शुरू होगा न्याय आपके द्वार शिविर, अटबड़ा गांव से कैम्प का शुभारंभ

आज से शुरू होगा न्याय आपके द्वार शिविर, अटबड़ा गांव से कैम्प का शुभारंभ

सोजत | राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रदेशभर में शुरू हो रहे राजस्व लोक अदालत अभियान 2018 की शुरूआत अटबड़ा गांव से होगी इस कैम्प में 14 विभागों के अधिकारी गांवों में बैठक में लोगो से उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर उनका निराकरण करेंगे। इसके अलावा राजस्व मामलो का लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया जायेगा। 1 मई मंगलवार को अटबड़ा से कैम्प का शुभारंभ होगा।

2 मई को राजोला, 3 को खोखरा, 4 को गुडाबींजा, 7 को बोयल, 8 को करमावास, 9 को खोड़िया, 10 को सियाट, 11 को चाड़वास, 14 को चंडावल नगर, 15 को सोजत रोड़, 17 को चंडावल स्टेशन, 18 को हरिया माली, 21 को चौपड़ा, 22 को खारिया सोढ़ा, 24 को झुपेलाव, 25 को सांडिया, 28 को केलवाद, 29 को धुरासनी, 31 को गुड़ारामसिंह, 1 जून को धीनावास, 4 को गागुड़ा, 5 को रायरा कलां, 6 को बगड़ी, 8 को धाकड़ी, 11 को बासना, 12 को बिलावास, 13 को शिवपुरा, 14 को रूपावास, 15 को मण्डला, 18 को सरदार समंद, 19 को भैसाणा, 21 को सुरायता, 22 को मेव, 25 को रेपड़ावास, 26 को रेंदडी, 28 को गुड़ा कलां व 29 को खारिया नींव में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

post a comment