सीरवी समाज के 4 व्यक्तियों की हत्या के मामले में , सीएम वसुंधरा राजे को सौंपा ज्ञापन.
सीरवी समाज के 4 व्यक्तियों की हत्या के मामले में , सीएम वसुंधरा राजे को सौंपा ज्ञापन.
जिले में सीरवी समाज के 4 व्यक्तियों की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवर चौधरी के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों ने पाली दौरे पर आई सीएम वसुंधरा राजे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि सीरवी समाज के घरों में चोरियों व हत्याओं की वारदात पिछले दो सालों में काफी बढ़ गई है। जिले के रायपुर तहसील के रामपुरा कलां में अमराराज व सुटी देवी दोहरा हत्या कांड, जैतारण तहसील के खेड़ा नाडा गांव में दुर्गाराम सीरवी, सोजत तहसील के पिपलाज में चेतन सीरवी व सोजत सिटी में समाज की एक वृद्धा की लूट की नीयत से हत्या की गई है।