सोजत में दो ट्रोले की टक्कर, चालक की मौत.स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

सोजत में दो ट्रोले की टक्कर, चालक की मौत.स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

सोजत में दो ट्रोले की टक्कर..

सोजत |शहर से गुजर रहे फोरलेन पर गुरुवार सुबह मोड भट्टा पर खल लेकर जा रहे ट्रोले के चालक द्वारा स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहा ट्रोला उससे जा टकराया हादसे में ट्रोला चालक के गंभीर चोटें आई, चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पाली से जयपुर की तरफ लोहे के सरिए भरकर जा रहा शाहपुरा जयपुर निवासी ट्रोला चालक साधुराम पुत्र आेमकारराम जाट, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को दे दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

post a comment