फर्जी एएसपी बनकर सोजत के पूर्व प्रधान से 25 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में करौली का युवक गिरफ्तार
पूर्व प्रधान से 25 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में करौली का युवक गिरफ्तार
सोजत सीआई सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सोजत के पूर्व प्रधान कच्छवाह के मोबाइल पर बात कर आरोपी प्रेमसिंह मीणा ने पाली का एएसपी बताते हुए रुपयों की जरूरत का बहाना बना कर खाता नंबर बताते हुए 25 हजार रुपए जमा करवाने की बात कही। आरोपी ने जो खाता नंबर दिया था वह इसी गिरोह के सदस्य व उसके चचेरे भाई अशोक मीणा का ही था। चूंकि आरोपी साइबर एक्सपर्ट थे उन्होंने स्फूकिंग कॉल के जरिये पूर्व प्रधान के मोबाइल पर सोजत थाने के नंबर 02960-222024 के माध्यम से फोन किया था, इस पर उन्होंने सोचा की फोन नंबर सोजत थाने का है तो हो सकता है किसी अधिकारी को पैसे की जरूरत हो तो उन्होंने अपने पेट्रोल पम्प पर कार्यरत व्यवस्थापक कैलाश को उक्त खाता नंबर में 25000 रुपए जमा करवाने को कहा था। बाद में उन्होंने पाली एएसपी से वार्ता की तो उन्होंने पैसे खाते में डलवाने की बात से इनकार कर दिया, तब उन्होंने सोजत थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस को अशोक की लोकेशन पदमपुरा में बताई, इस पर पुलिस दल ने बुधवार सायं उसे धर दबोचा आेर गिरफ्तार कर सोजत ले आई।