सोजत | राजस्थान पशुपालन कल्याण बोर्ड शिविर में 25 ऊंटों की टैगिंग की

सोजत | राजस्थान पशुपालन कल्याण बोर्ड शिविर में 25 ऊंटों की टैगिंग की

राजस्थान पशुपालन कल्याण बोर्ड शिविर में 25 ऊंटों की टैगिंग की

उष्ट्र विकास योजना के तहत शनिवार को राजस्थान पशुपालन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोरधन देवासी के सान्निध्य में सोजत स्थित देवासियों की ढाणी में शिविर का आयोजन किया गया। संयुक्त निदेशक हरिसिंह बारेठ ने बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा नवजात टोडिया व ऊंटनी के रखरखाव और संवर्धन के लिए तीन किश्तों में दस हजार रुपए उनके खाते में डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में पशुपालन अधिकारियों द्वारा 25 मादा ऊंटनी व 25 टोडियों की टैगिंग कर प्रथम किस्त का भुगतान किया गया।

post a comment