न्याय आपके द्वार आज डरी व आऊवा में 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित
न्याय आपके द्वार आज डरी व आऊवा में 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित
पाली| न्याय आपके द्वार के तहत जिले शनिवार को दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को पाली के डरी एवं मारवाड़ जंक्शन के आऊवा शिविर होगा। इसके बाद सोमवार को रोहट के कलाली, सुमेरपुर के पालड़ी जोड़, बाली के खीमेल, देसूरी के माडपुर, रानी के घेनड़ी, मारवाड़ जंक्शन के पांचेटिया, सोजत के बोयल, जैतारण के टुकड़ा एवं रायपुर के चांग में शिविर आयोजित कर आमजन के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे।