संतान संबंधी गलत जानकारी देकर चौपड़ा का सरपंच बना मोटाराम चौधरी गिरफ्तार
संतान संबंधी गलत जानकारी देकर चौपड़ा का सरपंच बना मोटाराम चौधरी गिरफ्तार
सोजत पंचायत समिति के चौपड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मोटाराम चौधरी को संतान संबंधी गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ने के मामले में बुधवार को शिवपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोजत सरपंच संघ का अध्यक्ष भी है। उसे पकड़ने के लिए पाली पुलिस की भी प्रमुख भूमिका रही। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार चौपड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मोटाराम चौधरी ने पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के दौरान अपनी 4 संतान होने के बाद भी नामांकन पत्र में 2 संतान होने का ही शपथ पत्र पेश किया था। सरपंच के आला नेताओं से रसूखात होने के साथ ही जातिगत रूप से भी प्रभावशाली होने के कारण उसे सोजत पंचायत समिति सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया था। उसके खिलाफ चौपड़ा के ही रहने वाले बलदेवराम जाट ने गत 17 जनवरी को शिवपुरा थाने में तथ्यों सहित सरपंच चौधरी के 4 संतान होने के प्रमाण पेश करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के बाद गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सरपंच के खिलाफ परिवादी ने पंचायतीराज विभाग में भी शिकायत दर्ज करवाकर संतान संबंधी गलत जानकारी देने के आरोप में निलंबन करने की शिकायत दर्ज करवा रखी है।आरोपी सरपंच को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोर्ट के जरिए दर्ज कराया था मुकदमा
इस मामले में परिवादी ने पहले कलेक्टर से लेकर पुलिस थाने में सरपंच के खिलाफ कई बार शिकायतें दर्ज कराई थीं, मगर आरोपी सरपंच के प्रभावशाली होने तथा जनप्रतिनिधियों के कथित संरक्षण के चलते उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में इस्तगासा दर्ज कराने के बाद शिवपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में संतान संबंधी शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।