सोजत | बच्चों से भरा टेम्पो पलटा, 6 घायल

सोजत | बच्चों से भरा टेम्पो पलटा, 6 घायल

सोजत

सोजत कस्बे के निकट बासनी गांव में स्कूली बच्चों से भरा टेम्पो बुधवार दिन में पलट गया। हादसे में टेम्पो में सवार

सोजत कस्बे के निकट बासनी गांव में स्कूली बच्चों से भरा टेम्पो बुधवार दिन में पलट गया। हादसे में टेम्पो में सवार छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक बच्ची का उपचार चल रहा है, बाकी बच्चों काे सोजत में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद सोजत अस्पताल में बच्चों के परिजन पहुंचे, जिन्होंने टेम्पो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।



पुलिस के अनुसार सोजत के पास बासनी गांव में एक प्राइमरी निजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं छुट्टी होने के बाद टेम्पो में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक टेम्पो पलट गया। हादसे में छात्रा रिया, ललिता, पूजा तथा छात्र रमेश, चेतन व दिलीप चोटिल हो गए। सभी बच्चों को सोजत के अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के बाद बाकी को तो छुट्टी देकर परिजनों के साथ भेज दिया, लेकिन छात्रा रिया का उपचार चल रहा है।

Comments

One thought on “सोजत | बच्चों से भरा टेम्पो पलटा, 6 घायल”
Pingback: Masum

post a comment