स्मैक तस्करी, पुलिस के हत्थे लगे चाचा-भतीजा

स्मैक तस्करी, पुलिस के हत्थे लगे चाचा-भतीजा

news

स्मैक तस्करी, पुलिस के हत्थे लगे चाचा-भतीजा

शहर कोतवाली पुलिस ने खोड़िया बालाजी इलाके में स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें जाकिर पुत्र मुश्ताक चौबदार जोधपुर के तस्करों से स्मैक खरीद कर उसे शहर में बेचता है, जबकि उसका भतीजा मोहम्मद हुसैन उर्फ बाबू स्मैक का नशेड़ी है।


उसे भी स्मैक उसके चाचा ने ही दी थी। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि जोधपुर के कुछ तस्कर पाली शहर में सक्रिय है, जो स्मैक लाकर सप्लाई करते है। पूछताछ में पता चला है कि शहर में हाईवे से सटे होटल-ढाबों पर स्मैक की डिलीवरी दी जाती है, जिसे बाद में शहर में कई जगह सप्लाई किया जाता है। शहर में स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे तथा धनाढ्य वर्ग के युवा तस्करों के टारगेट पर है।


नशे में था भतीजा, पूछताछ के बाद चाचा से भी मिली स्मैक : शनिवार सुबह कोतवाल गंगाराम खावा ने स्मैक तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए मुखबिर की मदद से खोड़िया बालाजी रोड के न्यू शास्त्री नगर निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ बाबू पुत्र मोहम्मद शाबिर को स्मैक के नशे में पकड़ उसके पास से स्मैक बरामद की। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके चाचा जाकिर पुत्र मुश्ताक गुल मोहम्मद को पकड़ कर उसके कब्जे से आधा-आधा ग्राम की 12 पुडिय़ा में स्मैक बरामद की। आरोपी जाकिर ने 200 रुपए में स्मैक की पुडिय़ा जोधपुर के किसी तस्कर से खरीदी, जिसे वह 400 रुपए में शहर में बेचने वाला था। उससे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

नई पीढ़ी को बिगाड़ने पर आमादा तस्कर, पुलिस हुई सतर्क

सोजत, सोजत रोड व शिवपुरा थाना क्षेत्र स्मैक तस्करी का गढ़ बन गया है, जहां स्मैक के नशे में युवा वर्ग द्वारा आए दिन आपराधिक घटनाएं करने के मामले सामने आ रहे हैं। पाली शहर में स्मैक तस्करी की दस्तक की सूचना के बाद एसपी राहुल प्रकाश ने पुलिस को और ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बीट कांस्टेबल से लेकर थाना प्रभारी को मुखबिरी नेटवर्क तेज कर अलर्ट किया है। कोतवाल गंगाराम खावा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को स्मैक तस्करी का पता लगाने के लिए प्राथमिकता तय की गई है।


post a comment