सोजत | मोबाइल पर एएसपी बताकर ठगे 25 हजार, पूर्व प्रधान ने बैंक खाते में जमा कराए

सोजत | मोबाइल पर एएसपी बताकर ठगे 25 हजार, पूर्व प्रधान ने बैंक खाते में जमा कराए

मोबाइल पर एएसपी बताकर ठगे 25 हजार

सोजत | पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्रसिंह कच्छवाह को एक युवक ने अपने आपको एएसपी बताकर उनसे 25 हजार रुपए की ठगी कर ली, कच्छवाह ने उसकी बातों में आकर आरोपी द्वारा बताए गए बैंक खाते में 25 हजार रुपए जमा भी करवा दिए। घटना दो दिन पुरानी है गुरुवार को पूर्व प्रधान को ठगी होने की जानकारी के बाद सोजत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार पूर्व प्रधान राजेंद्रसिंह पुत्र शिवजीसिंह कच्छवाह ने सोजत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक युवक अशोक मीणा ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करते हुए खुद को एएसपी बताया था उसने बातों में उलझाते हुए उसे 25 हजार रुपए की सख्त जरूरत बताई। साथ ही अपने बैंक खाता नंबर भी दिए। इसके बाद उन्होंने 25 हजार रुपए उक्त खाते में जमा करवा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैंक खाता टोडाभीम स्थित एक बैंक का है।

post a comment