सोजत में गोदाम से ढाई लाख की 150 पुरानी बैटरियां चोरी

सोजत में गोदाम से ढाई लाख की 150 पुरानी बैटरियां चोरी

सोजत में गोदाम से ढाई लाख की 150 पुरानी बैटरियां चोरी

सोजत शहर चोरों की आरामगाह बनता जा रहा हैं, हाईवे पर मंदिरों व फोरलेन से सटी दुकानों में लगातार चोरियों के बीच अज्ञात चोरों ने पुलिस को आयना दिखाते हुए रेंदडी रोड़ स्थित एक गोदाम के ताले तोड़ उसमें रखी गाडिय़ों की करीब ढाई लाख रुपए लागत की 150 बैटरियां चोरी कर ले गए। घटना 29 अगस्त की हैं, अब तक पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को दबाए रखा। फरियादी कई बार थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन हमेशा उसके साथ टालमटोल होती रही, आखिरकार पुलिस ने 13 दिन बाद बुधवार को मामला दर्ज किया।

सीआई राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि शहर के हाई स्कूल रोड़ पर मोटर पार्ट्स का काम करने वाले मुकेश कुमार पुत्र पूनाराम सुथार का गोदाम रेंदडी रोड़ पर आया हुआ हैं, गत 29 अगस्त को रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके गोदाम के ताले तोड़ वहां रखी करीब ढाई लाख रुपए लागत की 150 पुरानी बैटरी चुरा कर ले गए। दूसरे दिन सवेरे जब वह गोदाम पर गया तो वहां ताला टूटा मिला आेर अंदर से बैटरियां गायब थी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी आेर गोदाम का जायजा लिया।

चोरियां ऊपर चोरियां, जनता के माल का कोई धणी धोरी नहीं

शहर में चोरी आेर नकबजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, पिछले दो दिनो में चोरों ने हाईवे के एक मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां से नकदी व चांदी के छत्तर चुराए थे, इसके बाद उन्होंने मोड़ भट्टे पर एक किराणे की दुकान में सेंधमारी करते हुए 50 हजार नकद व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। कुछ दिन पहले भी हाईवे से सटे ईच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में चोरों ने दानपात्र चोरी कर भगवान के गहने चुरा लिए। घटना के बाद पाली से एमआेबी की टीम भी आई थी आेर कुछ फिंगर प्रिंट उठाए लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला। बढ़ती हुई चोरियों से नागरिकों में पुलिस की ढीली गश्त व्यवस्था आेर कमजोर कार्यप्रणाली को लेकर लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही हैं। कस्बे में चोरियां होना आम बात हैं, खास कर मंदिरों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी वारदात को नहीं खोल पाई हैं।

ध्यान में आते ही दर्ज कर लिया मामला

यह घटना मेरे आने से पूर्व की हैं बुधवार को ही प्रार्थी मुझसे मिला था आेर उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्घ बैटरियां चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया। पहले मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया, इसकी मुझे जानकारी नहीं हैं। चोरियों को लेकर पुलिस संवेदनशील हैं, इसके लिए टीम बनाई गई हैं, रात्रि में स्वयं गश्त में रहता हूं। इस मामले में भी चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी आेर जल्दी ही चोरी खोलने का प्रयास होगा।

post a comment