सोजत | टेम्पो व बाइक की टक्कर में खोखरा के युवक की मौत, लुंडावास गांव सरहद पर..
टेम्पो व बाइक की टक्कर में खोखरा के युवक की मौत, लुंडावास गांव सरहद पर..
सोजत -जोधपुर स्टेट हाईवे पर लुंडावास गांव के पास गुरुवार देर रात्रि एक बाइक व टेम्पो की टक्कर हो गयी जिसमे बाइक पर सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए| जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल सोजत लाया गया जहा हमेशा की तरह तीनों की स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया इसमें से खोखरा निवासी एक युवक की पाली में इलाज के दौरान मौत हो गई व दो जनों को भर्ती किया गया| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई तथा चालक को गिरफ्तार किया है।
हापत में खाना बनाने के लिए जा रहे थे : थाना क्षेत्र के खोखरा ग्राम निवासी केसरीसिंह 35 पुत्र अमरसिंह रावणा राजपूत व कानाराम 40 पुत्र सुगरचंद सैन व पांच वर्षीय बालक वीरेंद्रसिंह पुत्र केसरसिंह तीनों गुरुवार को खाना बनाने के लिए हापत गांव जा रहे थे इस दौरान लुंडावास के पास सामने से आ रहे एक लोडिंग टेम्पो से उनकी टक्कर हो गई जहा से तीनों को एंबुलेंस की सहायता से सोजत अस्पताल लाया गया,जहां पर उनकी नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने उन्हें पाली रेफर कर दिया,जिसमें केसरीसिंह की पाली में उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।